धराली आपदा के 17 दिन बाद डबरानी में गंगोत्री हाईवे खुला, अब सोनगाड़ मार्ग बहाली की कोशिश

उत्तरकाशी जिले के हर्षिल क्षेत्र में आई आपदा के 17 दिन बाद आखिरकार डबरानी में गंगोत्री हाईवे को आवाजाही के लिए खोल दिया गया। पांच अगस्त को हुई आपदा के बाद से यह मार्ग बंद था, जिसके चलते क्षेत्र के ग्रामीणों और तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
बीआरओ और प्रशासन की टीमों ने लगातार कठिन परिस्थितियों में काम करते हुए मलबा हटाने और सड़क बहाली का कार्य किया। मंगलवार को डबरानी क्षेत्र में मार्ग तैयार कर हाईवे को सुचारू कर दिया गया। इसके बाद अब प्रशासन की टीम सोनगाड़ के पास बहे लगभग 200 मीटर सड़क हिस्से को ठीक करने में जुटी है।
वहीं दूसरी ओर हर्षिल में भागीरथी नदी का जलस्तर कम होने के बाद तटवर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। नदी किनारे जाली लगाकर कटाव रोकने और तटीय इलाकों को सुरक्षित करने के प्रयास जारी हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क बहाली से उन्हें राहत मिली है, लेकिन सोनगाड़ मार्ग के पूरी तरह सुचारू होने के बाद ही क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह सामान्य हो पाएगा। प्रशासन का कहना है कि जल्द ही शेष कार्य पूरा कर दिया जाएगा।