खुल गए गंगोत्री नेशनल पार्क के द्वार, लेकिन गोमुख और केदारताल ट्रेक अब भी बंद

खुल गए गंगोत्री नेशनल पार्क के द्वार, लेकिन गोमुख और केदारताल ट्रेक अब भी बंद

गंगोत्री। साहसिक पर्यटन प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। गंगोत्री नेशनल पार्क के नेलांग और गरतांगगली के गेट पर्यटकों और पर्वतारोहियों के लिए खोल दिए गए हैं। हालांकि, गोमुख और केदारताल ट्रेक पर भारी ग्लेशियर आने के कारण अब भी आवाजाही संभव नहीं हो सकी है।

गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक हरीश नेगी और रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद गोमुख ट्रेक के कनखू बैरियर का गेट खोला। इसके बाद नेलांग घाटी और गरतांगगली के प्रवेश द्वार पर्यटकों के लिए खोल दिए गए। अब पर्यटक ‘छोटा लद्दाख’ कहे जाने वाली नेलांग और जादूंग घाटी के साथ ही ऐतिहासिक गरतांगगली पुल का दीदार कर सकेंगे।

रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि नेलांग और गरतांगगली की यात्रा के लिए 1 अप्रैल से अनुमति दी जा रही है। हालांकि, गोमुख और केदारताल ट्रेक अभी भी बंद हैं, क्योंकि वहां मार्ग बड़े-बड़े ग्लेशियरों के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। इसे खोलने के लिए मजदूरों को लगाया गया है, और जल्द ही ट्रेकिंग शुरू करने की योजना है।

इसे भी पढ़ें -आज से (1 अप्रैल) से नया बजट लागू, इनकम टैक्स में बड़ी राहत, जानें क्या बदला

गेट खुलते ही पर्यटक उत्साह के साथ गरतांगगली और नेलांग घाटी का रोमांचक अनुभव लेने पहुंचे। स्थानीय प्रशासन उम्मीद कर रहा है कि आने वाले दिनों में यहां पर्यटकों की संख्या में और वृद्धि होगी।

Saurabh Negi

Share