गंगोत्री नेशनल पार्क के द्वार शीतकाल के लिए बंद; इस वर्ष 29,162 पर्यटक आए

उत्तरकाशी – गंगोत्री नेशनल पार्क, उत्तरकाशी के चीन सीमा क्षेत्र में स्थित, शीतकाल के लिए बंद कर दिया गया है। पार्क में पर्यटकों का प्रवेश अब अगले वर्ष 1 अप्रैल को फिर शुरू होगा। इस वर्ष कुल 29,162 पर्यटकों ने पार्क का भ्रमण किया, जिससे ₹80.96 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ। धाराली आपदा के कारण लगभग डेढ़ महीने तक आवाजाही प्रभावित रही, जिससे पर्यटकों की संख्या अपेक्षा से कम रही।
रविवार दोपहर पार्क कर्मियों ने डिप्टी डायरेक्टर हरीश नेगी की उपस्थिति में गार्टांगली और कंक्खू बैरियर के पास मुख्य द्वार बंद किए। हर वर्ष 30 नवंबर को कठोर ठंड के कारण पार्क बंद कर दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें – हरिद्वार–देहरादून रेल ट्रैक पर हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में हाथी का बच्चा मृत
इस सीज़न में प्रशासन ने ₹85 लाख से अधिक राजस्व का लक्ष्य रखा था, लेकिन आपदा के चलते यह लक्ष्य पूरा नहीं हो सका।
द्वार बंद करने से पहले प्रमुख ट्रेकिंग मार्गों पर ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं ताकि शीतकाल में वन्यजीव गतिविधियों की निगरानी की जा सके। पार्क क्षेत्र में लगभग 35 हिम तेंदुओं के रहने का अनुमान है।




