गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने की तैयारियां पूरी, चारधाम यात्रा समापन की ओर

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने की तैयारियां पूरी, चारधाम यात्रा समापन की ओर

उत्तरकाशी, 30 अक्टूबर – गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट इस वर्ष अन्नकूट और भैया दूज के अवसर पर शीतकाल हेतु बंद होंगे। गंगोत्री मंदिर समिति के अनुसार, श्री गंगोत्री धाम के कपाट 2 नवंबर को अन्नकूट के दिन बंद होंगे, जबकि यमुनोत्री धाम के कपाट 3 नवंबर को भैया दूज के दिन शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।

हर वर्ष की तरह, इस बार भी कपाट बंद होने के साथ ही चारधाम यात्रा का समापन हो जाएगा। शीतकाल के दौरान श्रद्धालु धामों में दर्शन के लिए नहीं जा सकेंगे, हालांकि वे गौरीकुंड, मुखबा, ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ जैसे स्थलों पर देव प्रतिमाओं के दर्शन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – दीपावली और कपाट बंद होने के अवसर पर श्री केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम फूलों से सजा

चारधाम यात्रा का समापन हर वर्ष शीतकाल के आगमन के साथ होता है, जिससे सभी धामों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री धामों में कपाट बंद होने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, जिससे श्रद्धालु इस विशेष अवसर का साक्षी बनने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे हैं।

Read This News In English – Doors of Gangotri and Yamunotri Shrines to Close Soon for Winter

Saurabh Negi

Share