गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए सुनहरा अवसर, पांच हजार से अधिक सीटों पर बिना CUET मिलेगा प्रवेश

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए सुनहरा अवसर, पांच हजार से अधिक सीटों पर बिना CUET मिलेगा प्रवेश

देहरादून – उच्च शिक्षा के इच्छुक छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने इस बार भी उन युवाओं को मौका दिया है, जो किसी कारणवश कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) नहीं दे पाए थे। अब बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए और एमएससी जैसे स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में सीधे दाखिला लिया जा सकेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर तय की गई है, जिसके लिए छात्र समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय और उसके संबद्ध कॉलेजों में इस समय लगभग 10 हजार सीटें रिक्त हैं। पहले चरण में CUET स्कोर के आधार पर दाखिले हुए थे और दूसरे चरण में उन छात्रों को प्रवेश मिला जिनका विषय संयोजन मेल नहीं खा रहा था। इसके बावजूद करीब 30 प्रतिशत सीटें खाली रह गईं, जिन पर अब सीधे मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

देहरादून के कॉलेजों में सबसे अधिक रिक्तियां हैं। डीएवी, डीबीएस, एमकेपी, श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज और मसूरी के एमपीजी कॉलेज में अकेले लगभग 3000 सीटें खाली हैं। उदाहरण के लिए, डीबीएस कॉलेज की 1182 सीटों में से 645 सीटें अभी तक भरी नहीं गई हैं। वहीं, एमकेपी पीजी कॉलेज में केवल 30 प्रतिशत सीटों पर ही दाखिला हो पाया है।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओपी गुसाईं ने कहा कि, “हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश का कोई भी युवा उच्च शिक्षा से वंचित न रहे। रिक्त सीटों को भरने के लिए यह पहल छात्रों के लिए एक बड़ा अवसर है।”

इसे भी पढ़ें – मनसा देवी रोपवे संचालन के लिए नया टेंडर जारी,अनुभवी कंपनियां ही होंगी शामिल

विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि यह अवसर खासकर उन छात्रों के लिए बेहद उपयोगी है जो आर्थिक कारणों से निजी विश्वविद्यालयों में प्रवेश नहीं ले पा रहे थे। गढ़वाल विवि और संबद्ध कॉलेजों में पढ़ाई का स्तर ऊंचा होने के साथ-साथ फीस भी कम है, जिससे सामान्य परिवार के छात्र-छात्राएं भी आसानी से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

Saurabh Negi

Share