श्रीनगर में अलकनंदा नदी में डूबने से गढ़वाल विवि के दो छात्रों की मौत, एक को बचाया गया

श्रीनगर में अलकनंदा नदी में डूबने से गढ़वाल विवि के दो छात्रों की मौत, एक को बचाया गया

उत्तराखंड के श्रीनगर में आज बुधवार को अलकनंदा नदी में नहाने गए गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के तीन छात्रों में से दो की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक छात्र को समय रहते बचा लिया गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

मृतक छात्र बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर गांव के रहने वाले थे और गढ़वाल विश्वविद्यालय में बीटेक प्रथम सेमेस्टर में अध्ययनरत थे। वे घूमने के दौरान नदी में नहाने गए थे, लेकिन तेज बहाव की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीम की मदद से एक छात्र को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि दो छात्रों के शव बाद में बरामद हुए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। विश्वविद्यालय में इस हादसे के बाद शोक की लहर है। प्रशासन ने छात्रों से नदी के किनारे न जाने और सतर्क रहने की अपील की है।

Saurabh Negi

Share