गढ़वाल मंडल जोन 2 के जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन

गढ़वाल मंडल जोन 2 के जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन

देहरादून–पिछले तीन दिनों से राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून में चल रहे गढ़वाल मंडल जोन 2 के जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन मुख्य अतिथि माननीय श्रीमान विनोद चमोली की उपस्थिति में हुआ। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ, उसके उपरांत खेल प्रारंभ हुए, जिसमें 200 मीटर दौड़ का फाइनल और छात्रा वर्ग में 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया! 200 मीटर दौड़ में राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून के मनोज धामी तथा 100 मीटर छात्रा वर्ग में राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून की ही नेहा रमोला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अपने संबोधन में माननीय मुख्य अतिथि विनोद चमोली( माननीय विधायक धर्मपुर)ने छात्रों की अभिव्यक्ति और व्यक्तित्व विकास की ओर जोर देने को कहा तथा खेल को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया।
उन्होने कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ी व उत्तराखंड की संस्कृति विश्व प्रसिद्ध हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे
आर  गुप्ता जी (अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा परिषद)  ने कहा कि खेलों के प्रति युवाओं में अभी और जागरूकता लाने की जरूरत है। ऐसे कार्यक्रम से लोगों में जागरूकता का संचार होगा।
वहीं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आयोजक संस्था के प्रधानाचार्य श्री ए के सक्सेना ने कहा की खेल में विजय और पराजय होती रहती लेकिन उससे हमारे भीतर अनुशासन में रहना और संगठित होने का भाव उत्पन्न होता है।
जोनल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में केएलपी रुड़की चैंपियन रहा। तथा राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून सर्वाधिक 11 गोल्ड के साथ द्वितीय स्थान पर रहा।
तथा छात्र चैंपियन  राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून के नागेंद्र और छात्रा चैंपियन राजकीय महिला पॉलिटेक्निक देहरादून की सौम्या नेगी  रही कार्यक्रम का सफल संचालन आकांक्षा शर्मा और कनक भट्ट के सहयोग से संपन हुआ। इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के प्रधानाचार्य श्री राजीव सिंह डीसी गुप्ता, सरिता कटियार, सुनील कुमार, आलोक मिश्रा, ओम शंकर सिंह एमके कन्याल, हुकम चंद एवं आयोजक संस्था के समस्त शिक्षक गण एवं अन्य संस्थानों से आए शिक्षक गण उपस्थित रहे!

admin

Leave a Reply

Share