घोलतीर बस हादसे के 12 दिन बाद भी लापता हैं 5 यात्री, तलाश अभी भी जारी

घोलतीर बस हादसे के 12 दिन बाद भी लापता हैं 5 यात्री, तलाश अभी भी जारी

26 जून को बदरीनाथ हाईवे पर घोलतीर के पास हुए भीषण बस हादसे के 12 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक लापता पांच यात्रियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। हादसे में अलकनंदा नदी में गिरी बस में कुल 10 यात्री लापता हुए थे, जिनमें से पांच के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि शेष पांच की तलाश में पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें लगातार जुटी हुई हैं।

ऋषिकेश से बदरीनाथ जा रही एक प्राइवेट टूरिस्ट बस 26 जून को अनियंत्रित होकर अलकनंदा में समा गई थी। हादसे में आठ लोग घायल हुए थे, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन 10 यात्रियों की नदी में बह जाने से खोजबीन शुरू की गई थी।

इसे भी पढ़ें – हर ब्लॉक में खुलेंगे अंग्रेजी माध्यम स्कूल, शिक्षा विभाग में होगी दो हजार शिक्षकों की भर्ती

लापता यात्रियों की तलाश के लिए लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ड्रोन कैमरे, गोताखोर, राफ्टिंग बोट और अन्य तकनीकी उपकरणों की मदद ली जा रही है। हालांकि नदी के तेज बहाव और जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी अभियान में सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है।

लापता यात्रियों के परिजन अब भी घटनास्थल के आसपास डेरा डाले हुए हैं। हर दिन उन्हें अपने परिजनों की कोई खबर मिलने की उम्मीद होती है, लेकिन हर बार निराशा हाथ लगती है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि सर्च अभियान जारी है और जलस्तर कम होते ही खोज को और तेज किया जाएगा।

Saurabh Negi

Share