घुड़दौड़ी कॉलेज में होगी नियुक्तियों की जांच, सीएम धामी ने SIT गठित करने के दिए निर्देश

पौड़ी के घुड़दौड़ी स्थित जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज में नियुक्तियों और पदोन्नतियों में गड़बड़ी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने मंगलवार को सचिवालय में इंजीनियरिंग संस्थानों को लेकर हुई बैठक में नए सिरे से विशेष जांच दल (SIT) गठित करने को कहा।
सीएम ने पिथौरागढ़ के मड़धूरा में नन्हीं परी सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन में कक्षाएं न चलने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि 15 करोड़ की लागत से बना भवन अनुपयोगी क्यों है, इसकी भी जांच हो। साथ ही यह स्पष्ट करने के निर्देश दिए कि यह स्थान इंजीनियरिंग संस्थान के लिए उपयुक्त था या नहीं।
सीएम धामी ने इंजीनियरिंग संस्थानों में तय मानकों के अनुसार योग्य फैकल्टी की तैनाती, आधुनिक लैब, और बेहतर सड़क कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों के कम पंजीकरण और भर्तियों की धीमी प्रक्रिया पर भी नाराजगी जताई और कहा कि कैंपस प्लेसमेंट की व्यवस्था बेहतर की जाए।