सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए कीमतें

सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए कीमतें

घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार सुबह सोने और चांदी दोनों धातुओं की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर दिसंबर वायदा के सोने की कीमत मंगलवार सुबह 0.18 फीसद या 92 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 51,022 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती देखी गई। उधर वैश्विक बाजार में भी मंगलवार सुबह सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में बढ़त देखी गई।

सोने के साथ ही घरेलू वायदा बाजार में चांदी की कीमत में भी बढ़त देखी गई। मंगलवार सुबह दिसंबर वायदा की चांदी की कीमत एमसीएक्स पर 0.79 फीसद या 492 रुपये की बढ़त के साथ 62,398 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करती दिखी। इसके अलावा मार्च, 2021 वायदा की चांदी इस समय 0.49 फीसद या 311 रुपये की बढ़त के साथ 64,066 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करती दिखी। वहीं, वैश्विक बाजार में भी मंगलवार सुबह चांदी की वैश्विक हाजिर और वैश्विक वायदा दोनों कीमतों में बढ़त देखने को मिली।

वैश्विक बाजार में सोना

वैश्विक बाजार में मंगलवार सुबह सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में बढ़ोत्तरी देखी गई। ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार सुबह सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.25 फीसद या 4.80 डॉलर की बढ़त के साथ 1,910.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.36 फीसद या 6.89 डॉलर की बढ़त के साथ 1,908.97 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

वैश्विक बाजार में चांदी

वैश्विक बाजार में मंगलवार सुबह चांदी की भी वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में बढ़त देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार सुबह कॉमेक्स पर चांदी का दिसंबर वायदा भाव 0.84 फीसद या 0.21 डॉलर की बढ़त के साथ 24.63 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। वहीं, इस समय चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 1.05 फीसद या 0.25 डॉलर की बढ़त के साथ 24.53 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा।

admin

Leave a Reply

Share