सोने के रेट हुए सस्ते, चांदी भी टूटी, जानिए क्या है भाव

सोने के रेट हुए सस्ते, चांदी भी टूटी, जानिए क्या है भाव

घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार सुबह सोने व चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच अप्रैल, 2021 वायदा के सोने का भाव मंगलवार सुबह मात्र 1 रुपये की गिरावट के साथ 50,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा पांच फरवरी, 2021 के सोने का वायदा भाव इस समय 0.03 फीसद या 13 रुपये की गिरावट के साथ 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, वैश्विक बाजार में मंगलवार सुबह सोने की हाजिर और वायदा दोनों कीमतों में तेजी देखने को मिली।

वायदा बाजार में मंगलवार सुबह चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स पर मंगलवार सुबह पांच मार्च, 2021 वायदा की चांदी का भाव 0.32 फीसद या 217 रुपये की गिरावट के साथ 68,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा वैश्विक बाजार में मंगलवार सुबह चांदी की वायदा कीमत में गिरावट और हाजिर कीमत में तेजी देखने को मिली।

वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतें

वैश्विक स्तर पर मंगलवार सुबह सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में तेजी देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार सुबह सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.06 फीसद या 1.10 डॉलर की तेजी के साथ 1,881.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.22 फीसद या 4.04 डॉलर की तेजी के साथ 1,877.73 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतें

वैश्विक स्तर पर मंगलवार सुबह चांदी की भी वायदा कीमत में गिरावट और हाजिर कीमत में तेजी देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार सुबह कॉमेक्स पर मार्च, 2021 वायदा की चांदी का भाव 0.37 फीसद या 0.10 डॉलर की गिरावट के साथ 26.44 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा इस समय चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.20 फीसद या 0.05 डॉलर की तेजी के साथ 26.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

admin

Leave a Reply

Share