नई ऊंचाई पर पहुंचा सोना, चांदी में आई गिरावट, जानिए भाव

नई ऊंचाई पर पहुंचा सोना, चांदी में आई गिरावट, जानिए भाव

घरेलू वायदा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत में बढ़ोत्तरी दिखी है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर पांच अक्टूबर 2020 के सोने की वायदा कीमत 0.34 फीसद या 184 रुपये की तेजी के साथ 54,735 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा चार दिसंबर 2020 के सोने का वायदा भाव बुधवार सुबह 10 बजकर 16 मिनट पर 0.38 फीसद या 209 रुपये की तेजी के साथ 54,940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

घरेलू वायदा बाजार में चांदी की कीमत में बुधवार सुबह गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर चार सितंबर 2020 की चांदी का वायदा भाव बुधवार सुबह 9 बजकर 16 मिनट पर 183 रुपये की गिरावट के साथ 69,614 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा चार दिसंबर 2020 की चांदी का वायदा भाव बुधवार सुबह 9 बजकर 44 मिनट पर 194 रुपये की गिरावट के साथ 71,357 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में भारी तेजी देखने को मिल रही है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वायदा भाव 0.79 फीसद या 15.90 डॉलर की बढ़त के साथ 2036.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.19 फीसद या 3.87 डॉलर की बढ़त के साथ 2023.08 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की वायदा कीमत में बढ़त और हाजिर कीमत में गिरावट देखने को मिली है। कॉमेक्स पर बुधवार सुबह चांदी का वायदा भाव 0.39 फीसद या 0.10 डॉलर की बढ़त के साथ 26.13 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.10 फीसद या 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 25.98 पर ट्रेंड कर रहा था।

admin

Leave a Reply

Share