गंगोत्री धाम के कपाट खुलते ही गोमुख ट्रेक भी होगा शुरू

गंगोत्री धाम के कपाट खुलते ही गोमुख ट्रेक भी होगा शुरू

उत्तरकाशी, 27 अप्रैल 2025 – गंगोत्री धाम के कपाट खुलते ही गोमुख जाने के इच्छुक पर्यटकों को भी बड़ी राहत मिली है। गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन ने करीब 18 किलोमीटर लंबे पैदल मार्ग को आवाजाही के लिए पूरी तरह सुचारू कर दिया है। अब 30 अप्रैल से गोमुख ट्रेक के लिए पर्यटकों को आधिकारिक अनुमति मिलनी शुरू हो जाएगी।

गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट एक अप्रैल को खोल दिए गए थे, जिसके बाद गरतांग गली और नेलांग घाटी के लिए पर्यटक आवाजाही कर रहे थे। लेकिन गोमुख ट्रेक पर आठ स्थानों पर भारी ग्लेशियर जमा होने के कारण मार्ग अवरुद्ध था। पार्क प्रशासन ने अप्रैल मध्य से मजदूरों के माध्यम से रास्ता खोलने का कार्य शुरू किया, जो खराब मौसम के कारण कुछ समय बाधित रहा।

मौसम अनुकूल होते ही मजदूरों ने माइनस जीरो डिग्री तापमान में कार्य कर रास्ते को आवाजाही योग्य बना दिया। रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि बीते शुक्रवार को कनखू बैरियर की टीम ने गोमुख ट्रेक की रेकी कर मार्ग को पूरी तरह सुचारू घोषित किया है।

इसे भी पढ़ें – चारधाम यात्रा 2025: इस समय खुलेंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट

फिलहाल पर्यटन केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों को पहले जाने की अनुमति दी गई है। आम पर्यटकों के लिए 30 अप्रैल से गोमुख यात्रा का द्वार खुल जाएगा, जिससे क्षेत्रीय ट्रेकिंग व्यवसायियों को भी बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

Saurabh Negi

Share