उत्तराखंड में एआईजीडब्ल्यूए के 75वें स्थापना दिवस पर गोरखा वीरों को सीएम धामी का सम्मान

उत्तराखंड में एआईजीडब्ल्यूए के 75वें स्थापना दिवस पर गोरखा वीरों को सीएम धामी का सम्मान

देहरादून में बुधवार को ऑल इंडिया गोरखा एक्स-सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन (AIGEWA) के 75वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोरखा समुदाय की वीरता और बलिदान को नमन किया। कार्यक्रम स्वर्गीय हरबंस कपूर मेमोरियल ऑडिटोरियम, गढ़ी कैंट में आयोजित हुआ। इस अवसर पर उन्होंने बैरिस्टर एरी बहादुर गुरूंग की प्रतिमा का अनावरण किया और संगठन की स्मारिका का विमोचन किया। यह गोरखा सैनिक सम्मान कार्यक्रम उत्तराखंड में समुदाय के योगदान की सराहना का प्रतीक बना।

सीएम धामी ने कहा कि बैरिस्टर एरी बहादुर गुरूंग केवल संसद सदस्य ही नहीं थे, बल्कि संविधान निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने गोरखा सैनिकों की बहादुरी को विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त बताते हुए कहा कि उनका साहस राष्ट्र की शौर्य-गाथा का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा कि एआईजीडब्ल्यूए को मिले ऑल-इंडिया दर्जे से इस समुदाय के त्याग और सेवा का सम्मान झलकता है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि संस्था पिछले 75 वर्षों से पारदर्शिता और समर्पण के साथ देशभर में हजारों सेवानिवृत्त गोरखा सैनिकों, वीर नारियों और आश्रितों की सहायता कर रही है। संगठन द्वारा विभिन्न समुदायों के युवाओं के लिए निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित किए जा रहे हैं।

गोरखा योद्धाओं की शौर्य परंपरा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है—जहाँ गोरखा खड़े होते हैं, वहाँ कोई शत्रु टिक नहीं पाता। उन्होंने खुकरी को मातृभूमि की रक्षा की प्रतिज्ञा का प्रतीक बताया। मुख्यमंत्री ने अमर वीर मेजर दुर्गा मल, परम वीर चक्र विजेता धन सिंह थापा और अशोक चक्र प्राप्त नर बहादुर थापा जैसे वीरों को श्रद्धांजलि दी।

सीएम धामी ने कहा कि गोरखा समुदाय ने न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा में, बल्कि अनुशासन और श्रमशीलता के माध्यम से उत्तराखंड के विकास में भी अहम भूमिका निभाई है। राज्य सरकार उनके योगदान का गहरा सम्मान करती है।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में वोटर कार्ड बनवाने और संशोधन का मौका, एसआईआर शुरू होने से पहले तुरंत करें आवेदन

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भी गोरखा समुदाय की वीरता तथा राज्य और देश के विकास में उनके योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में विधायक सविता कपूर, केंद्रीय सैनिक कल्याण बोर्ड के सचिव ब्रिगेडियर डीएस बेसैदा, एआईजीडब्ल्यूए अध्यक्ष कर्नल आरएस क्षेत्री, गोरखाली सुधार सभा अध्यक्ष पदम सिंह थापा सहित कई वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारी उपस्थित रहे।

Saurabh Negi

Share