सरकारी चिकित्सालयों में सेवा सुधार पर जोर, रेफरल प्रथाओं पर सख्त निर्देश

सरकारी चिकित्सालयों में सेवा सुधार पर जोर, रेफरल प्रथाओं पर सख्त निर्देश

देहरादून, 28 नवंबर 2024: जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में उप-जिला चिकित्सालयों की प्रबंधन समिति की बैठक में सरकारी चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं में सुधार और मरीजों की पीड़ा को समझने पर जोर दिया। उन्होंने अनावश्यक रेफरल को रोकने और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सरकारी चिकित्सालयों को रेफरल सेंटर बनाकर मजाक न बनाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सभी लोग निजी चिकित्सालयों का खर्चा वहन नहीं कर सकते, इसलिए सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना आवश्यक है। बैठक में सभी प्रस्तावों को मंजूरी देते हुए डीएम ने विकासनगर चिकित्सालय के ऑक्सीजन प्लांट की मरम्मत और प्रेमनगर चिकित्सालय के बच्चों के आईसीयू को संचालित करने के लिए मैनपावर और अन्य संसाधनों की तत्काल स्वीकृति दी।

मसूरी चिकित्सालय में गायनी डॉक्टर की अनुपस्थिति पर डीएम ने जांच समिति गठित करने और अप्रैल से अक्टूबर 2024 तक की रेफरल और संस्थागत प्रसव की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, ईएनटी डॉक्टर की ड्यूटी व्यवस्था में सुधार करते हुए मसूरी में तीन दिन ड्यूटी लगाने का आदेश दिया।

जिलाधिकारी ने आईपीडी और सर्जरी की घटती संख्या पर सवाल उठाते हुए विस्तृत रिपोर्ट मांगी और अनुबंधित पैथोलॉजी केंद्रों को 24×7 स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए।

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय जैन, उप जिलाधिकारी हरिगिरि सहित अन्य संबंधित अधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

 

Saurabh Negi

Share