हमले की खुशी में ग्राफिक एरा में जश्न देर तक नाचे छात्र-छात्राएं
देहरादून। पुलवामा के कायराना हमले के जवाब में पी.ओ.के. स्थित आतंकवादी शिविरों पर भारतीय वायुसेना के हमले का ग्राफिक एरा के हजारों छात्र-छात्राओं ने जश्न मनाकर स्वागत किया। आतंकी शिविर नष्ट करने की कार्रवाई ने छात्र-छात्राओं में नया जोश फूंक दिया। राजनीति से दूर रहने वाले इन छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर में देर तक नाचने गाने के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करके अपनी खुशी जाहिर की।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं ने आज दोपहर परिसर में तिरंगे के सामने एकत्र होकर पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ नाचना शुरू कर दिया। काफी छात्र तिरंगे लेकर आ गए और झंडे लहराते हुए नारेबाजी करने लगे। भारतीय वायुसेना की कार्रवाई का युवाओं ने जोरदार स्वागत करते हुए इसे सही समय पर सही कदम करार दिया।
युवाओं ने नाचते और नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय परिसर के कई चक्कर लगाए। कई युवा नारेबाजी करते हुए दंड लगाकर अपने जोश और खुशी का इजहार कर रहे थे। आतंकवादी ठिकानों पर कार्रवाई ने छात्राओं में भी इतना जोश भर दिया कि वे भी पाक विरोधी नारों के साथ देर तक नाचती रहीं। छात्र-छात्राओं ने कहा कि आतंकवादियों के शिविरों पर हमला एक शुरूआत है। आतंकवादियों को पनाह देने वालों के समझ जाना चाहिए कि भारत चुन चुन कर एक एक शहादत का बदला लेगा। यह कार्रवाई आगाज है, अंजाम नहीं।