ग्रीन गेम्स की थीम पर उत्तराखण्ड में होंगे 38वें राष्ट्रीय खेल
उत्तराखण्ड में 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खिलाड़ियों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सभी सुविधाएं समय पर सुनिश्चित की जाएं। यह आयोजन प्रदेश के लिए गौरव का विषय है और इसे खेल भूमि के रूप में उत्तराखण्ड की पहचान को और मजबूत करेगा।
मुख्यमंत्री ने सभी व्यवस्थाओं को सुगम और उत्कृष्ट बनाने के लिए निर्देशित किया, जिसमें खिलाड़ियों के रहने, भोजन, परिवहन और आयोजन स्थलों की व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने नेशनल गेम्स के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक विभाग से एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने और सभी संबंधित विभागों को बेहतर समन्वय से काम करने की आवश्यकता पर बल दिया।
आयोजन स्थल पर पर्यावरण संरक्षण
राष्ट्रीय खेलों का आयोजन ग्रीन गेम्स की थीम पर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने प्लास्टिक उपयोग को सीमित करने और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाने को कहा। उन्होंने आयोजन स्थलों पर पेयजल, शौचालय, और स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों और अन्य सुरक्षा उपायों को लागू करने पर जोर दिया।
खेल सुविधाओं की गुणवत्ता और ट्रायल
मुख्यमंत्री ने स्पोर्ट्स उपकरणों की गुणवत्ता और मानकों पर ध्यान देने को कहा। आयोजन स्थलों पर चिकित्सा सुविधाओं और आपातकालीन प्रबंधन की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। भारतीय ओलंपिक संघ की गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी ने उत्तराखण्ड में तैयारियों की सराहना की और अवस्थापना सुविधाओं के तेजी से विकास की प्रशंसा की। खेलों के आयोजन से पहले हर स्टेडियम का ट्रायल करने की योजना बनाई गई है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने तीरंदाजी के खिलाड़ियों से भेंट की और स्वयं तीरंदाजी में भाग लेकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्या, विधायक उमेश शर्मा काऊ, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।