हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश गुहनाथन नरेंदर ने संभाला कार्यभार, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश गुहनाथन नरेंदर ने संभाला कार्यभार, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

राजभवन में बृहस्पतिवार को उत्तराखंड उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुहनाथन नरेंदर को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भारत की राष्ट्रपति की ओर से जारी अधिपत्र का वाचन किया।

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, डॉ. धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत, डीजीपी दीपम सेठ, नैनीताल हाईकोर्ट की रजिस्ट्रार जनरल कहकशा खान, और विधि परामर्शी अमित सिरोही सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

गुहनाथन नरेंदर का न्यायिक सफर
न्यायमूर्ति गुहनाथन नरेंदर का जन्म 10 जनवरी 1964 को हुआ। उन्होंने बीए और एलएलबी की पढ़ाई पूरी करने के बाद 1989 में तमिलनाडु बार काउंसिल में पंजीकरण कराया और मद्रास हाईकोर्ट में वकालत शुरू की। 1996 से उन्होंने सांविधानिक, सिविल, पर्यावरण, कराधान, और मध्यस्थता जैसे विभिन्न क्षेत्रों में स्वतंत्र प्रैक्टिस की। दो जनवरी 2015 को उन्हें कर्नाटक हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया और 2017 में स्थायी न्यायाधीश बने। इसके बाद उन्होंने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में भी सेवाएं दीं। हाल ही में उन्हें नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया गया है।

admin

Share