पिपली गांव में एक गौशाला में घुसा गुलदार, लोगों ने किया दरवाजा बंद

पिपली गांव में एक गौशाला में घुसा गुलदार, लोगों ने किया दरवाजा बंद

नई टिहरी के पिपली गांव में शुक्रवार सुबह एक गौशाला में गुलदार घुस गया, जिससे गांव में दहशत फैल गई। सुबह करीब छह बजे, गीता नेगी नामक एक महिला अपनी भैंस को चारा देने गौशाला में गई, जहां उसने गुलदार को देखा। वह तुरंत बाहर निकल आई और गांव के अन्य लोगों को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए गुलदार को गौशाला में बंद कर दिया और वन विभाग को सूचित किया।

सुबह 10 बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद, दोपहर 2 बजे गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया गया। वन विभाग के रेंजर आशीष डिमरी ने बताया कि गुलदार की उम्र करीब चार साल है और वह पूरी तरह से स्वस्थ है। गुलदार को सुरक्षित रूप से चिड़ियापुर, हरिद्वार के रेस्क्यू सेंटर भेजा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें – कपरोली स्कूल के बच्चों को सोच आर्गनाइजेशन की अनोखी पहल

घटना के दौरान गांव के वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह गांव में दो गुलदार देखे गए थे, जिनमें से एक भाग गया। इस घटना के बाद से पिपली गांव में भय का माहौल बना हुआ है।

admin

Leave a Reply

Share