हल्द्वानी में गंदगी के बीच बन रहे थे बताशे, चार फैक्ट्री सील

हल्द्वानी – दीपावली से पहले हल्द्वानी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार शाम एक बड़ी कार्रवाई की। टीम ने बनभूलपुरा से लेकर गांधीनगर क्षेत्र तक कई फैक्ट्रियों पर छापा मारकर पाया कि भगवान को चढ़ाने वाले बताशे और मिठाइयां गंदगी के बीच तैयार की जा रही थीं। जांच के दौरान एक कारीगर ने स्वीकार किया कि वह पिछले 20 दिनों से नहाया तक नहीं था, जिससे फैक्ट्रियों की स्वच्छता स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े हो गए।
कार्रवाई में चार फैक्ट्रियां सील की गईं। इनमें किसी के पास फूड लाइसेंस या अनुमति पत्र तक नहीं था। प्रशासन, नगर निगम और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने मौके से बताशों, मिठाइयों और खिलौनों के साथ उपयोग किए जा रहे केमिकल्स के नमूने लिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, और एसडीएम राहुल शाह के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी के दौरान टीम ने अब्दुल्ला बिल्डिंग में स्थित एक स्कूल के कमरे और बनभूलपुरा की चार फैक्ट्रियों में प्रवेश किया। अंदर का दृश्य देखकर अधिकारी भी दंग रह गए—सीलन भरे कमरे, गंदे फर्श, और बिना किसी सुरक्षा उपकरण के काम करते मजदूर।
पूछने पर किसी के पास लाइसेंस नहीं मिला। कई कारीगरों के सिर पर टोपी नहीं थी और न ही उन्होंने ग्लव्स पहने थे। अधिकारियों ने बताया कि मौके पर मिले चमक बढ़ाने वाले रसायनों (केमिकल्स) के डिब्बों पर किसी प्रकार का लेबल या नाम नहीं था। पूछताछ में मजदूरों ने बताया कि ये केमिकल बताशों में चमक लाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।
वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि केमिकल के नमूने प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट होगा कि उपयोग में लाए गए रसायन स्वास्थ्य के लिए कितने खतरनाक हैं।
अधिकारियों ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि फैक्ट्रियों में काम कर रहे लोगों का सत्यापन किया जाए। प्रशासन ने कहा कि त्योहारी सीजन में मिलावटी और असुरक्षित खाद्य सामग्री बेचने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी।