इस बार हल्द्वानी में होगा चिंतन शिविर, 11 से 13 सितंबर तक कार्यक्रम

इस बार हल्द्वानी में होगा चिंतन शिविर, 11 से 13 सितंबर तक कार्यक्रम

हल्द्वानी – प्रदेश में विकास की रूपरेखा तय करने के लिए आगामी चिंतन शिविर हल्द्वानी में आयोजित किया जाएगा। यह शिविर 11 से 13 सितंबर तक चलेगा। इसकी तैयारियां शासन स्तर पर शुरू हो गई हैं। दो वर्ष पूर्व नवंबर 2022 में मसूरी में पहला चिंतन शिविर आयोजित हुआ था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर तीन दिन तक चले इस शिविर में मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और नौकरशाहों ने हिस्सा लिया था। उस दौरान शिविर की थीम सशक्त उत्तराखंड@25 रखी गई थी। शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, कृषि और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा हुई थी।

इसके बाद अप्रैल 2023 में नैनीताल में चिंतन शिविर प्रस्तावित था, लेकिन अंतिम समय में इसे स्थगित कर दिया गया था। अब हल्द्वानी को नए केंद्र के रूप में चुना गया है।

आगामी शिविर में राज्य सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों के अलावा नीति आयोग के प्रतिनिधि, निवेशक और विषय विशेषज्ञ भी शामिल हो सकते हैं। उद्देश्य राज्य के विकास के लिए दीर्घकालिक रणनीति बनाना और निवेश के नए अवसर तलाशना होगा।

इसे भी पढ़ें – रुड़की होटल में अफगान महिला से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने व्यक्ति को लिया हिरासत में

कार्यक्रम की रूपरेखा अभी सार्वजनिक नहीं हुई है, लेकिन तैयारी स्तर पर तेजी से काम किया जा रहा है।

Saurabh Negi

Share