हल्द्वानी में मंदिर के पास गौ-अवशेष मिलने से तनाव, CCTV फुटेज ने बड़े विवाद को रोका

हल्द्वानी में रविवार रात उस समय तनाव फैल गया जब बरेली रोड स्थित एक मंदिर के पास गौ-अवशेष मिलने की खबर फैली। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जुट गए, दुकानों के शटर बंद होने लगे और कुछ स्थानों पर पथराव की घटनाएं भी सामने आईं। लगभग चार घंटे तक माहौल तनावपूर्ण रहा, लेकिन CCTV फुटेज सामने आने के बाद स्पष्ट हो गया कि अवशेष किसी व्यक्ति द्वारा नहीं, बल्कि एक आवारा कुत्ते द्वारा वहां लाए गए थे। इससे संभावित बड़ा विवाद टल गया।
घटना शाम करीब 7:30 बजे की है, जब स्थानीय लोगों ने मंदिर के पास अवशेष देखे। खबर तेजी से आसपास के इलाकों में फैल गई और लोग कार्रवाई की मांग करते हुए मौके पर जुटने लगे। पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। भीड़ बढ़ने के साथ कई दुकानदारों ने एहतियातन शटर बंद कर दिए।
शमा डीलक्स रेस्टोरेंट के पास पथराव होने से शीशे टूट गए और ग्राहकों में हड़कंप मच गया। एक अन्य स्थान पर भीड़ उग्र होकर एक कार को नुकसान पहुंचा दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को पीछे हटाया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया।
मेयर गजराज सिंह बिष्ट भी मौके पर पहुंचे और युवाओं व स्थानीय लोगों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की। इस बीच पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले, जिनमें स्पष्ट दिखाई दिया कि गौ-अवशेष एक आवारा कुत्ते द्वारा लाए गए थे। इससे स्थिति काफी हद तक शांत हो गई।
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में अधिवक्ताओं की हड़ताल, चैंबर निर्माण हेतु भूमि आवंटन की मांग तेज
रात में पुलिस ने प्रभावित क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया और PAC बल की तैनाती कर दी। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संवेदनशील सूचना को बिना सत्यापन के साझा न करें।




