हल्द्वानी–हरिद्वार एलीवेटेड रोड को केंद्र की मंजूरी, लालकुआं बाइपास का डीपीआर कार्य भी शुरू

उत्तराखंड की प्रमुख सड़क परियोजनाओं को बड़ा प्रोत्साहन मिला है। केंद्र सरकार ने हल्द्वानी से हरिद्वार तक एलीवेटेड रोड निर्माण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद अब परियोजना पर औपचारिक कार्य जल्द शुरू होगा। इस एलीवेटेड कॉरिडोर के बनने से दोनों शहरों के बीच यात्रा समय लगभग ढाई घंटे रह जाएगा।
इसके साथ ही लालकुआं बाइपास के लिए भी डीपीआर तैयार करने का काम शुरू हो चुका है। बाइपास निर्माण से भारी वाहनों को शहर की सीमा से बाहर डायवर्ट किया जाएगा, जिससे लाकलुआं में जाम और भीड़ में कमी आएगी।
केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने बताया कि उन्होंने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से विस्तृत चर्चा कर परियोजनाओं को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि एलीवेटेड रोड से कुमाऊं के लोगों का सड़क सफर तेज, सुरक्षित और सुगम होगा। साथ ही पर्यटन, व्यापार और तीर्थ यात्राओं को भी बड़ा लाभ मिलेगा।
इसे भी पढ़ें -हरिद्वार में HDFC बैंक कर्मचारी पर ग्राहकों के खातों से ₹1.25 करोड़ निकालने का आरोप
भट्ट ने कहा कि बाइपास के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है और दोनों परियोजनाओं के पूरा होने के बाद क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में ऐतिहासिक सुधार देखने को मिलेगा।




