हल्द्वानी होटल में मिली 54 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत, किराया न दे पाने पर कमरा खाली करना पड़ा था

हल्द्वानी होटल में मिली 54 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत, किराया न दे पाने पर कमरा खाली करना पड़ा था

हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के पास एक होटल में रह रही 54 वर्षीय महिला रेखा जुहुवाला बुधवार को संदिग्ध हालत में मृत मिलीं। वह अल्मोड़ा की रहने वाली थीं और कुछ दिन पहले किराया न दे पाने के कारण अपना कमरा खाली कर होटल में शिफ्ट हुई थीं। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

पुलिस के अनुसार, होटल कर्मचारियों ने तब सूचना दी जब रेखा ने कई बार दस्तक देने पर भी कमरा नहीं खोला। कोतवाली इंस्पेक्टर विजय सिंह मेहता टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाज़ा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। रेखा कमरे में बिस्तर पर बेहोश पड़ी थीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि कमरे में न तो ज़हर मिला और न ही फांसी जैसी किसी घटना के संकेत दिखाई दिए। मौत का कारण पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तय हो सकेगा।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में गुजरात-महाराष्ट्र मॉडल पर बिना बजट बसेंगे नए शहर, कैबिनेट ने टाउन प्लानिंग स्कीम को मंजूरी दी

जांच में यह भी सामने आया कि रेखा पुराने आईटीआई, बरेली रोड के पास एक किराए के कमरे में अकेले रहती थीं। किराया न चुकाने के कारण मकान मालिक ने कमरा खाली करने को कहा था, जिसके बाद उन्होंने होटल में कमरा लिया था। मामले की जांच जारी है।

Saurabh Negi

Share