हर की पैड़ी पर गैर-हिंदुओं का प्रवेश प्रतिबंधित, ड्रोन उड़ाने और रील बनाने पर भी रोक

हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी क्षेत्र में धार्मिक मर्यादा बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। विभिन्न स्थानों पर बोर्ड लगाकर स्पष्ट किया गया है कि हर की पैड़ी में गैर-हिंदुओं का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके साथ ही हर की पैड़ी और मालवीय द्वीप क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर भी रोक लगा दी गई है।
श्री गंगा सभा ने इन क्षेत्रों में फिल्मी गानों पर वीडियो या रील बनाने को भी प्रतिबंधित कर दिया है। सभा ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हाल ही में हर की पैड़ी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।
वायरल वीडियो में दो युवक घाटों पर घूमते हुए नजर आए थे। वे अरबी पोशाक पहने हुए थे और खुद को दुबई का निवासी बता रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद तीर्थ पुरोहितों ने नाराजगी जताई थी। उनका कहना था कि इस तरह की गतिविधियां धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं और पवित्र नगरी का माहौल बिगाड़ सकती हैं।
पुरोहितों ने कहा कि हर की पैड़ी जैसे पवित्र घाटों का उपयोग सनसनीखेज या भ्रामक सोशल मीडिया कंटेंट के लिए नहीं किया जाना चाहिए। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी।
श्री गंगा सभा इस समय हरिद्वार के घाटों और प्रमुख तीर्थ स्थलों पर धार्मिक अनुशासन बनाए रखने की व्यवस्थाओं पर मंथन कर रही है। सभा के महामंत्री तनय वशिष्ठ ने बताया कि इस विषय को पुलिस प्रशासन के संज्ञान में लाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ गतिविधियां जानबूझकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से की जा रही हैं। सचिव उज्ज्वल पंडित ने कहा कि पूरे प्रकरण की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी को दे दी गई है।
इसे भी पढ़ें – डॉल्फिन संरक्षण को नई मजबूती: एक्स-रे और ईसीजी से लैस ‘डॉल्फिन एंबुलेंस’ शुरू
नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि वायरल वीडियो से जुड़े युवकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और मामले की जांच जारी है।


