हरिद्वार कॉरिडोर: बस स्टैंड शिफ्ट होगा, जान्ह्वी मार्केट प्रभावितों के लिए बनेगा कॉम्प्लेक्स

हरिद्वार कॉरिडोर निर्माण की दिशा में शासन ने अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है। बृहस्पतिवार को प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम ने डामकोठी में विभिन्न संगठनों के साथ बैठक कर व्यापारियों और अन्य हितधारकों को योजना की जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपर रोड और बड़ा बाजार को प्रभावित किए बिना ही कॉरिडोर का विकास होगा। केवल जान्ह्वी मार्केट को हटाया जाएगा, जबकि वहां के दुकानदारों और किरायेदारों को मालिकाना हक के साथ दुकानें या नकद विकल्प प्रदान किया जाएगा।
बस स्टैंड होगा शिफ्ट, नए कॉम्प्लेक्स की तैयारी
शासन ने वर्तमान बस स्टैंड को स्थानांतरित कर चंडी देवी मंदिर के सामने आईएसबीटी स्थापित करने का निर्णय लिया है। वहीं, जान्ह्वी मार्केट के प्रभावितों के लिए नए कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। व्यापारियों और किरायेदारों से सुझाव लेकर योजना में आवश्यक संशोधन करने के निर्देश दिए गए हैं।
हरकी पैड़ी और सतीकुंड का सौंदर्यीकरण
कॉरिडोर परियोजना के तहत हरकी पैड़ी और सतीकुंड का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। सतीकुंड में शक्ति के प्रतीक रूप में पांच देवियों की मूर्तियों के बीच श्वेत कमल स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा, सभी शक्तिपीठों के छोटे स्वरूप भी लगाए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें – माणा हिमस्खलन के बाद बीआरओ को मजदूरों के लिए सुरक्षित स्थान की तलाश
व्यापारियों को आश्वासन
प्रमुख सचिव ने स्पष्ट किया कि किसी भी दुकान को जबरन नहीं हटाया जाएगा। यदि किसी दुकान को हटाना आवश्यक हुआ तो पहले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दुकान उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधि, श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ट, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, नगर आयुक्त वरुण चौधरी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।