हरिद्वार में ई-रिक्शा चालक की संदिग्ध हालत में हत्या, बाग में मिला शव, गला दबाने की आशंका

हरिद्वार जनपद के पथरी थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बाग के अंदर ई-रिक्शा चालक का शव मिला। मृतक की पहचान 48 वर्षीय प्रदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी अंबुवाला के रूप में हुई है। पुलिस को आशंका है कि प्रदीप की गला दबाकर हत्या की गई है।
बाग स्वामी द्वारा दी गई सूचना पर थाना पथरी प्रभारी मनोज नौटियाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव के पास ही प्रदीप का ई-रिक्शा भी खड़ा मिला है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि घटना स्थल पर ही उसकी हत्या की गई होगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे हत्या का मामला मान रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के तरीके की पूरी पुष्टि हो सकेगी। मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है और किसी पुरानी रंजिश या विवाद की भी जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें – देवप्रयाग में नृसिंहगाचल पर्वत से गिरे बोल्डर, मकान क्षतिग्रस्त, एक घायल, कई वाहन दबे
फिलहाल, इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने दोषियों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है।