हरिद्वार में शपथ समारोह के दौरान छात्रों को एक्सपायरी चिप्स बाँटे गए, जांच के आदेश जारी

हरिद्वार के ऋषिकुल सभागार में आयोजित एक आधिकारिक शपथ ग्रहण समारोह के दौरान छात्रों को एक्सपायरी स्नैक पैकेट बाँटे जाने का मामला सामने आया है। यह कार्यक्रम नशा मुक्त भारत अभियान के पांच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद छात्रों को स्नैक्स दिए गए, लेकिन कई पैकेट बाद में एक्सपायरी डेट के पाए गए।
मामला सामने आते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर सभी संदिग्ध पैकेट वापस बुलाए और उनकी जगह नए पैकेट वितरित किए। सोशल मीडिया पर छात्रों द्वारा एक्सपायरी चिप्स की जांच करते हुए वीडियो भी सामने आए हैं, जिससे सरकारी कार्यक्रमों में गुणवत्ता-नियंत्रण और निगरानी को लेकर गंभीर सवाल उठे हैं।
इसे भी पढ़ें – देहरादून के नंदा की चौकी पुल की मरम्मत को मंज़ूरी, 16 करोड़ का टेंडर जारी
कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे, जिनमें विधायक मदन कौशिक और मेयर अनीता शर्मा भी शामिल थीं। जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है, एक्सपायरी पैकेट वहीं मौके पर बदल दिए गए थे और यह जांच की जा रही है कि एक्सपायरी स्टॉक कार्यक्रम स्थल तक पहुँचा कैसे।




