हरिद्वार में गैंगवार: बहादरपुर में फायरिंग से एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल

हरिद्वार में गैंगवार: बहादरपुर में फायरिंग से एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल

हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में रविवार रात को दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। बहादरपुर जट रेलवे क्रॉसिंग के पास पुरानी रंजिश के चलते दोनों पक्षों में झड़प हो गई, जो फायरिंग में बदल गई। इस दौरान गोलियां चलने से एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में विकास कुमार पक्ष के राजन को गोली लगी, जिसे अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, जतिन चौधरी के पेट में भी गोली लगने से उसकी हालत गंभीर है। उसे मेरठ के लिए रेफर किया गया है।

मौके पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी देहात शेखर सुयाल और सीओ लक्सर नताशा सिंह सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में पहले से रंजिश थी। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और मामले की जांच जारी है।

Saurabh Negi

Share