हरिद्वार में हस्तशिल्प की दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान

हरिद्वार में हस्तशिल्प की दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान

हरिद्वार के नगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात एक हैंडीक्राफ्ट की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।

नगर कोतवाल कुंदन सिंह राणा की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाने की कोशिश की, जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। देर रात तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रहा। अग्निशमन अधिकारी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Saurabh Negi

Share