हरिद्वार में अवैध पटाखा कारोबार पर कार्रवाई: पुलिस ने मारे छापे, मकान से भारी मात्रा में पटाखे बरामद

हरिद्वार में अवैध पटाखा कारोबार पर कार्रवाई: पुलिस ने मारे छापे, मकान से भारी मात्रा में पटाखे बरामद

हरिद्वार: दीपावली से पहले हरिद्वार प्रशासन ने अवैध पटाखा कारोबारियों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर ज्वालापुर क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान लोधा मंडी और पीठ बाजार में एक मकान से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए।

अधिकारियों के अनुसार, जब मकान मालिक से भंडारण का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई भी कागज़ प्रस्तुत नहीं कर सका। बरामद पटाखों की मात्रा इतनी अधिक थी कि उन्हें ढोने के लिए कई वाहनों की जरूरत पड़ी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह मकान लंबे समय से पटाखों के गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।

एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि “अवैध पटाखा कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, किसी को भी नियमों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”

 

Saurabh Negi

Share