हरिद्वार–लक्सर मार्ग पर भीषण हादसा, कार की टक्कर से ई-रिक्शा चकनाचूर, तीन की मौत

हरिद्वार–लक्सर मार्ग पर भीषण हादसा, कार की टक्कर से ई-रिक्शा चकनाचूर, तीन की मौत

हरिद्वार–लक्सर मार्ग पर फेरूपुर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसे में जान गंवाने वाले लोग फेरूपुर, कलियर और लक्सर क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज गति सामने आया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Saurabh Negi

Share