हरिद्वार में लुटेरी दुल्हन ने दूल्हे को लगाया लाखों का चूना, शादी के चार दिन बाद गहने और नकदी लेकर फरार

हरिद्वार में लुटेरी दुल्हन ने दूल्हे को लगाया लाखों का चूना, शादी के चार दिन बाद गहने और नकदी लेकर फरार


हरिद्वार – ज्वालापुर क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को लुटेरी दुल्हन ने शादी के महज चार दिन बाद लाखों के गहने और एक लाख रुपये नकद ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, विनोद ठाकुर निवासी सुभाषनगर, जो भेल रानीपुर में ठेकेदार के अधीन कार्यरत हैं, ने बताया कि कुछ महिलाओं ने मिलकर उसे ठगने की साजिश रची। विनोद की जान-पहचान संगीता और सुमन नामक महिलाओं से हुई थी, जिन्होंने बाद में उसे पिंकी उर्फ पूनम और ज्योति उर्फ सोनी से मिलवाया।

विनोद के मुताबिक, ज्योति ने पिंकी को अपनी अविवाहित बहन बताते हुए शादी का प्रस्ताव रखा। 7 मई को विनोद की शादी पिंकी से कराई गई, जिसके दौरान उसने सोने की नथ, झुमके, मंगलसूत्र, चांदी की पायलें, बिछुए और ₹1 लाख नकद सुमन और ज्योति को सौंपे।

लेकिन शादी के चार दिन बाद, 12 मई को पिंकी अचानक घर से सारे गहने और नकदी लेकर गायब हो गई। विनोद ने बताया कि यह गिरोह पहले भी कई युवकों के साथ इसी तरह की ठगी कर चुका है और विरोध करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है।

अदालत के आदेश पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने पिंकी, ज्योति (निवासी ग्राम सलाई, तहसील सिसौर, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश), संगीता (निवासी दलिपुर, पोंटा साहिब रोड, हर्बटपुर, देहरादून), सुमन (निवासी अंबाला कैंट, हरियाणा) और मन्नू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें – UKSSSC परीक्षा में फर्जी दस्तावेजों से घुसपैठ की कोशिश, तीन पहचान और फर्जी प्रमाणपत्रों के साथ पकड़ा गया अभ्यर्थी

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह मामला शादी के नाम पर ठगी करने वाले संगठित गिरोह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।

Saurabh Negi

Share