लोहड़ी–मकर संक्रांति स्नान पर्व: हरिद्वार में भारी वाहनों की एंट्री बंद, ट्रैफिक प्लान लागू

लोहड़ी और मकर संक्रांति स्नान पर्व को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने विशेष यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और बढ़ते ट्रैफिक दबाव के चलते सोमवार आधी रात से पर्व समाप्ति तक शहर में सभी भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
पुलिस ने आम लोगों से यात्रा शुरू करने से पहले ट्रैफिक प्लान देखने और निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करने की अपील की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने अधिकारियों को यातायात व्यवस्था का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
ट्रैफिक दबाव बढ़ने की स्थिति में भारी वाहनों को बॉर्डर प्वाइंट पर ही रोक दिया जाएगा। चिल्ला मार्ग का उपयोग केवल ऋषिकेश से बाहर निकलने के लिए किया जाएगा। चंडी चौक पर जाम की स्थिति में 4.2 डायवर्जन से एकतरफा व्यवस्था लागू की जाएगी। सामान्य यातायात को सिंहद्वार से गुरुकुल कांगड़ी सर्विस लेन होते हुए शंकराचार्य चौक की ओर मोड़ा जाएगा। टोल प्लाजा पर दबाव बढ़ने पर वाहनों को नहर पटरी मार्ग से निकाला जाएगा।
भीड़ अधिक होने पर देहरादून और ऋषिकेश की ओर जाने वाली निजी बसों को मोहंड मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा। दिल्ली, मेरठ और मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहनों की पार्किंग अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप और चमगादड़ टापू में कराई जाएगी। दबाव अधिक होने पर वाहनों को नरसन, मंगलौर, लक्सर, फेरूपुर और जगजीतपुर होते हुए बैरागी कैंप पार्किंग भेजा जाएगा।
दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से आने वाले वाहन सहारनपुर, मंडावर, भगवानपुर, नगला इमरती, लक्सर, फेरूपुर और जगजीतपुर मार्ग से बैरागी कैंप पहुंचेंगे। दिल्ली–मेरठ से नजीबाबाद जाने वाले वाहन नरसन, मंगलौर, नगला इमरती, लक्सर, बलावाली, बिजनौर होते हुए नजीबाबाद जाएंगे।
मुरादाबाद और नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले वाहनों को चंडी चौक पहुंचने के बाद दीनदयाल, पंतद्वीप और चमगादड़ टापू में पार्क कराया जाएगा। भारी वाहनों को नजीबाबाद, चिड़ियापुर और श्यामपुर से 4.2 डायवर्जन के माध्यम से गौरीशंकर और नीलधारा पार्किंग की ओर भेजा जाएगा।
देहरादून और ऋषिकेश से हरिद्वार आने वाले वाहन लालजीवाला, पंतद्वीप और चमगादड़ टापू में पार्क होंगे। देहरादून–ऋषिकेश से दिल्ली–मेरठ जाने वाले वाहन नेपाली फार्म, रायवाला, चंडी चौक होते हुए एनएच-344 से जाएंगे। नजीबाबाद जाने वाले वाहन नेपाली फार्म, रायवाला, चंडी चौक, चंडी चौकी और श्यामपुर मार्ग का उपयोग करेंगे।
इसे भी पढ़ें – मकर संक्रांति कल: सूर्य का छह माह का उत्तरायण आरंभ, 15 जनवरी को भी पुण्य स्नान
ऑटो और विक्रम वाहनों के लिए देहरादून, ऋषिकेश और रायवाला से आने वाले वाहन केवल जयराम मोड़ तक ही जा सकेंगे। ज्वालापुर और पुल जटवाड़ा से आने वाले ऑटो रणिपुर मोड़, देवपुरा और शिवमूर्ति चौराहे की ओर मोड़े जाएंगे। भेल पुल से आने वाले ऑटो भगत सिंह चौक, तिबड़ी फाटक और देवपुरा मार्ग से चलेंगे। लालताराऊ पुल से शिवमूर्ति तक सभी वाहनों का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।



