हरिद्वार में नाबालिग से दुष्कर्म, पुलिस ने अधेड़ को पकड़ा

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। बुग्गावाला थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण ने रविवार को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, बुग्गावाला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने जंगल के पास खेती के लिए ठेके पर जमीन ली थी। वह अपनी पत्नी और नाबालिग बेटी के साथ झोपड़ी बनाकर वहीं रह रहा था। लगभग एक माह पहले उसका परिचित लियाकत, निवासी बंदरजुड़ थाना भगवानपुर, वहां आकर रहने लगा।
इसी दौरान, आरोपी ने मौका पाकर ग्रामीण की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया और बाद में भी बार-बार उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। घटना के बाद पीड़िता चुप और गुमसुम रहने लगी, जिससे परिवार को शक हुआ। जब स्वजन ने उसे विश्वास में लेकर पूछताछ की, तो उसने पूरी घटना बता दी।
पीड़िता के परिजन तुरंत उसे लेकर बुग्गावाला थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने लियाकत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया।
थाना प्रभारी निरीक्षक भगवान मेहर ने बताया कि पुलिस टीम ने सोमवार को आरोपी लियाकत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसका चालान कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।