हरिद्वार जिला अस्पताल में लापरवाही: शव को चूहों ने कुतरा, परिजनों ने किया हंगामा

हरिद्वार जिला अस्पताल में लापरवाही: शव को चूहों ने कुतरा, परिजनों ने किया हंगामा

हरिद्वार जिला अस्पताल में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां मोर्चरी में रखे एक शव को चूहों ने नुकसान पहुंचा दिया। धर्मशाला प्रबंधक लखन शर्मा उर्फ़ लक्की (36) के परिजनों ने शव पर चोट और कटाव के निशान देख हंगामा किया और जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की।

परिजनों के अनुसार, लखन शर्मा की शुक्रवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। शव को रात में मोर्चरी में रखा गया और पोस्टमार्टम शनिवार सुबह होना था। परिवार जब सुबह अस्पताल पहुंचा तो उन्होंने शव के चेहरे, सिर और एक आंख पर गहरे घाव देखे। मोर्चरी में चूहे इधर-उधर दौड़ते दिखाई दिए, जिससे परिजनों को साफ हो गया कि चोटें इन्हीं के कारण हुई हैं।

घटना के बाद परिवार और स्थानीय लोग मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन करने लगे। कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाज़ी की। परिजनों का आरोप है कि लापरवाही के बावजूद लंबे समय तक कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे आक्रोश और बढ़ गया।

प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषी कर्मचारियों के निलंबन, तत्काल जांच और मोर्चरी की साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था सुधारने की मांग की।

इसे भी पढ़ें – मुवानी, पिथौरागढ़ में शेर सिंह कार्की स्मृति खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

इस घटना ने सरकारी अस्पतालों की मोर्चरी व्यवस्था और स्वास्थ्य ढांचे पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां मृतक तक सुरक्षित नहीं हैं।

Saurabh Negi

Share