ममता हुई कलंकित, मां ने जुड़वा मासूम बेटियों को दी दर्दनाक मौत

ममता हुई कलंकित, मां ने जुड़वा मासूम बेटियों को दी दर्दनाक मौत

हरिद्वार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपनी ही छह महीने की जुड़वा बेटियों को तड़पाकर मार डाला। प्रेम विवाह के बाद आर्थिक तंगी और बच्चों की देखभाल की परेशानी से जूझ रही महिला ने क्रोध और झल्लाहट में आकर मासूमों का गला घोंट दिया

प्रेम विवाह से हत्या तक का सफर

टिहरी गढ़वाल चंबा निवासी महेश सकलानी की सिडकुल में नौकरी के दौरान पीलीभीत की शुभांगी से मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और करीब सवा साल पहले उन्होंने प्रेम विवाह कर लिया। शादी के बाद दोनों ज्वालापुर में किराए के मकान में रहने लगे। छह महीने पहले शुभांगी ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया, लेकिन इसके बाद से उनकी जिंदगी में संघर्ष बढ़ गया।

रोती मासूमों को पहले रजाई से दबाया, फिर गला घोंट दिया

शुभांगी मानसिक तनाव और चिढ़चिढ़ाहट का शिकार हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक, वारदात वाले दिन जब दोनों बच्चियां लगातार रो रही थीं, तो उन्हें चुप कराने के हरसंभव प्रयास किए गए। लेकिन जब वे शांत नहीं हुईं, तो गुस्से में आकर मां ने पहले रजाई से दबाया, फिर चुन्नी से गला घोंटकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया

इसे भी पढ़ें – हरिद्वार आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में इफ्तार पार्टी पर विवाद, हिंदू संगठनों में आक्रोश

ममता को किया शर्मसार

मां को बच्चों का पहला शिक्षक और संरक्षक माना जाता है, लेकिन इस घटना ने ममता को कलंकित कर दिया है। आर्थिक तंगी और मानसिक दबाव ने एक मां को हैवान बना दिया, जिसने अपनी ही संतान का निर्मम अंत कर दिया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, और आरोपी मां को हिरासत में ले लिया गया है।

Saurabh Negi

Share