हरिद्वार में सरकारी राशन की कालाबाजारी, सरकार की ई-पाश प्रणाली भी हो रही फेल

हरिद्वार में सरकारी राशन की कालाबाजारी, सरकार की ई-पाश प्रणाली भी हो रही फेल

हरिद्वार जिले में सरकारी राशन वितरण प्रणाली में गड़बड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पारदर्शिता के लिए सस्ते गल्ले की दुकानों पर ई-पाश मशीनें लगाई गईं, लेकिन डीलर अब इस तकनीक का भी दुरुपयोग कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से सबसे अधिक कालाबाजारी की शिकायतें आ रही हैं।

हाल ही में सुल्तानपुर क्षेत्र में एक डीलर उपभोक्ताओं से पहले ही अंगूठा लगवाकर राशन हड़प रहा था। पूर्ति विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दुकान को सीज किया। नियम के अनुसार उपभोक्ता को अंगूठा लगाने के बाद तुरंत राशन मिलना चाहिए, लेकिन डीलर अंगूठा लगवाने के बाद राशन देने में टालमटोल कर रहे हैं। तय तिथि पर उपभोक्ताओं को यह कहकर लौटा दिया जाता है कि राशन खत्म हो चुका है।

इसे भी पढ़ें – देहरादून से बेंगलुरु के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की हवाई सेवा शुरू

जिले के देहात क्षेत्रों में यह समस्या सबसे अधिक है। जानकारी के अभाव और डीलरों की मनमानी के चलते उपभोक्ताओं को उनका हक नहीं मिल पा रहा। पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह ने कहा कि विभाग निरीक्षण कर रहा है और कालाबाजारी पकड़े जाने पर डीलरों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Saurabh Negi

Share