हरिद्वार में वायुसेना से सेवानिवृत्त कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

हरिद्वार में वायुसेना से सेवानिवृत्त 62 वर्षीय भगवान सिंह की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे अपने बेटे यशपाल के साथ रोशनाबाद में एक शादी में जा रहे थे। कार यशपाल चला रहा था। ज्वालापुर स्थित जटवाड़ा पुल पर एक युवक ने लिफ्ट मांगी और कुछ मिनटों बाद पीछे बैठकर भगवान सिंह के सिर पर गोली चला दी। कार रुकते ही आरोपी फरार हो गया।
घटना बहादराबाद थाना क्षेत्र में हुई। गोली लगने के बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। भगवान सिंह को भूमानंद अस्पताल और फिर जौलीग्रांट हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि होशियार सिंह की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। टीमें आरोपी की तलाश में लगी हैं और जल्द खुलासा का दावा किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में 40 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय बढ़ाने की तैयारी
पुलिस ने रात में चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि मृतक के बेटे के बयान के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।




