हरिद्वार आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में इफ्तार पार्टी पर विवाद, हिंदू संगठनों में आक्रोश

हरिद्वार आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में इफ्तार पार्टी पर विवाद, हिंदू संगठनों में आक्रोश

हरिद्वार स्थित ऋषिकुल स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक महाविद्यालय में कथित रूप से रोजा इफ्तारी का आयोजन किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है। शनिवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने इस घटना के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय और महाविद्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। संगठनों ने इसे हिंदू परंपराओं का अनादर बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

हिंदू आस्थाओं के अपमान का आरोप
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय, जो हिंदू संस्कृति और आयुर्वेद का केंद्र है, वहां इस्लामिक कार्यक्रम आयोजित किया जाना अस्वीकार्य है। बजरंग दल के जिला संयोजक अमित ने कहा कि यह हिंदू भावनाओं के साथ खिलवाड़ है और इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या किसी इस्लामिक संस्थान में हिंदू त्योहारों का आयोजन संभव है?

दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई
बजरंग दल के प्रदेश संयोजक अनुज वालिया ने प्रशासन से मांग की कि इस आयोजन में शामिल छात्रों और अधिकारियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यह हिंदू परंपराओं को कमजोर करने का एक सुनियोजित प्रयास है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

महाविद्यालय प्रशासन ने बनाई जांच समिति
विवाद बढ़ने के बाद महाविद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी है। हालांकि, हिंदू संगठनों का कहना है कि यह महज दिखावा है और प्रशासन को दोषियों के खिलाफ ठोस कदम उठाने होंगे।

इस विरोध प्रदर्शन में विहिप के जिलाध्यक्ष बलराम कपूर, सौरभ चौहान, नवीन तेश्वर, दीपक तालियान, अंकित यादव, हिमांशु सैनी, गोपाल भारद्वाज, साजन बजरंगी, केशव गायकवाड़ सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

Saurabh Negi

Share