सिडकुल के होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार, ब्रोकर फरार

सिडकुल के होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार, ब्रोकर फरार

हरिद्वार, 2 जुलाई – सिडकुल थाना क्षेत्र में स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए देह व्यापार के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। इस ऑपरेशन में चार महिलाओं सहित कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि नेटवर्क संचालक ब्रोकर नितिन मौके से फरार हो गया। पुलिस जांच में सामने आया कि देह व्यापार का यह नेटवर्क पूरी तरह व्हाट्सएप के जरिए संचालित किया जा रहा था। ग्राहकों को महिलाओं की तस्वीरें भेजी जाती थीं और ऑनलाइन सौदे तय किए जाते थे। पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से ग्राहक बुलाए जाते थे।

इसे भी पढ़िए – उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025: 66 हजार से अधिक पदों के लिए आज से नामांकन, दो चरणों में होगी वोटिंग

छापा: होटल में चार महिलाएं और तीन पुरुष पकड़े गए
बुधवार दोपहर महिला एसआई राखी रावत के नेतृत्व में गठित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम व सिडकुल थाना पुलिस ने होटल में छापा मारा। कमरों की तलाशी में चार महिलाएं और तीन पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। होटल मैनेजर अर्जुन (बिजनौर), होटल मालिक तंजीम (रावली महदूद) और ग्राहक दीपक (मंगलौर) को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि ब्रोकर नितिन (निवासी ग्राम नन्हेड़ा, थाना भगवानपुर) द्वारा एक महिला को 25 से 30 हजार रुपये प्रतिमाह देकर इस गोरखधंधे में लगाया गया था। होटल के जरिए न केवल स्थानीय बल्कि अन्य स्थानों पर भी महिलाओं को भेजा जाता था। ब्रोकर फिलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं।

पुलिस ने गिरफ्तार की गई महिलाओं के नाम और पते गोपनीय रखते हुए उन्हें थाना लाकर विस्तृत पूछताछ की। होटल की बुकिंग, मोबाइल चैट्स और व्हाट्सएप डील्स की डिजिटल जांच भी की जा रही है।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि सभी आरोपियों पर देह व्यापार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा

Saurabh Negi

Share