हरिद्वार में स्पीडिंग कार जनरेटर से टकराई, वॉलीबॉल खिलाड़ी समेत तीन की मौत

हरिद्वार में स्पीडिंग कार जनरेटर से टकराई, वॉलीबॉल खिलाड़ी समेत तीन की मौत

हरिद्वार – कनखल क्षेत्र के प्रेमनगर आश्रम फ्लाईओवर पर सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार बलेनो कार खड़े जनरेटर से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार चालक वॉलीबॉल खिलाड़ी अर्पित सैनी (20) और दो मजदूरों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार कार देहरादून से हरिद्वार जा रही थी। फ्लाईओवर पर लगाए गए जनरेटर से तेज रफ्तार कार सीधे भिड़ गई। अर्पित सैनी की मौके पर ही मौत हो गई। दो मजदूर—राजू राय और अजब सिंह—को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई।

अर्पित का दोस्त रहमान भी कार में मौजूद था और गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में कार की अत्यधिक गति को बड़ा कारण माना जा रहा है।

Saurabh Negi

Share