हरिद्वार: चलती ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, जीआरपी-आरपीएफ बनी मददगार

हरिद्वार: चलती ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, जीआरपी-आरपीएफ बनी मददगार

हरिद्वार में चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा बढ़ने पर गर्भवती महिला ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने तुरंत सहायता प्रदान कर महिला और नवजात को सुरक्षित हरिद्वार स्टेशन पर उतारा और महिला अस्पताल पहुंचाया। परिवार उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से है। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

घटना का विवरण
बाराबंकी निवासी व्यक्ति अपनी गर्भवती पत्नी और दो बच्चों के साथ देहरादून-सहारनपुर ट्रेन से हरिद्वार इलाज के लिए आ रहा था। हरिद्वार पहुंचने से पहले महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। स्टेशन मास्टर की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम, जिसमें महिला कांस्टेबल भी शामिल थीं, प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर पहुंची।

महिला ने जनरल कोच में बच्चे को जन्म दिया। रेलवे और जिला महिला अस्पताल की टीम ने प्लेटफॉर्म पर प्राथमिक उपचार किया और 108 एंबुलेंस से महिला और नवजात को अस्पताल ले जाया गया।

admin

Share