पहली बारिश में ही हरिद्वार का हुआ बुरा हाल, कई वाहन डूबे

पहली बारिश में ही हरिद्वार का हुआ बुरा हाल, कई वाहन डूबे

मानसून की पहली बारिश ने हरिद्वार नगर निगम की पोल खोल दी। ड्रेनेज सिस्टम फेल होने से लाखों का नुकसान हुआ। शहर और देहात के कई क्षेत्रों में पानी भर गया। सबसे ज्यादा बुरे हालात मध्य हरिद्वार, कनखल, ज्वालापुर, भूपतवाला और ऋषिकुल कॉलोनी के थे। रानीपुर मोड़ में बारिश का पानी सिटी अस्पताल के अंदर घुस गया।

शनिवार रात से जारी बारिश रविवार को अपने साथ आफत लेकर आई। ऋषिकुल कॉलोनी में उफनते नाले की चपेट में आने से एक घर की दीवार टूट गई। दो दुकानों और एक कमरे में रखा सामान नाले में बह गया। मध्य हरिद्वार, कनखल, ज्वालापुर और भूपतवाला में नाले चोक होने से कई घरों और दुकानों में बारिश का पानी घुस गया। कई घरों और दुकानों में रखा लाखों का सामान खराब हो गया।
पुराने औद्योगिक क्षेत्र में शोरूम के पास नाले में भारी मात्रा में पानी आने से दीवार तोड़ते हुए ऋषिकुल तक पहुंच गया। जिससे ऋषिकुल कॉलोनी में बने मकान की दीवार को ढहा दिया। जिससे दो दुकान और एक कमरे का सारा सामान नाले में बह गया। ज्वालापुर कड़च्छ मोहल्ले में नाले का पानी किनारे बने एक मकान की दीवार और दूसरे मकान के शौचालय को बहा ले गया।
वहीं चंद्राचार्य चौक पर पानी की निकासी के लिए लगाए पंपिंग सेट फेल हो गए। जिससे सड़क पर करीब तीन फुट पानी भर गया। बारिश का पानी सिटी अस्पताल और आसपास की कई दुकानों में घुस गया। कई लोगों के वाहन पानी में फंस गए। आपदा प्रबंधन विभाग के दो पंपिंग सेट की मदद से पानी निकाला गया। नया हरिद्वार कॉलोनी में पानी की निकासी को बनाए गए नाले से बैक मारकर बारिश का पानी सीधा कॉलोनी में घुस गया। कई दोपहिया और चौपहिया वाहन पानी में डूब गए।
कनखल के कृष्णानगर के पास से गुजर रहे रजवाहे का पानी ओवरफ्लो होकर कॉलोनी में आ गया। नालियां भी पूरी तरह से चोक हो गई। कृष्णानगर में कोई घर ऐसा नहीं था, जिसमें बारिश का पानी न घुसा हो। घरों में रखा इलेक्ट्रॉनिक सामान, राशन, फर्नीचर आदि बारिश के पानी से खराब हो गया। लाटोवाली में नया नाला चोक होने से ओवरफ्लो होने लगा। कॉलोनी की गलियां जलमग्न हो गईं। संदेशनगर और हनुमंत पुरम कॉलोनी में नाले का पानी सड़क पर बह रहा था। गुरुबख्श विहार में एक प्लांट में खड़े 10 वाहन आधे पानी में डूबे थे।

जलभराव से निपटने के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल स्वयं मैदान में उतरे। डीएम ने रानीपुर मोड़, भगतसिंह चौक, बहादराबाद, वाल्मीकि बस्ती, लाटोवाली, कृष्णानगर, बहादराबाद, रानीगली, बस अड्डा, मॉडल कॉलोनी और देवपुरा में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द जलनिकासी के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। वहीं ऋषिकुल में क्षतिग्रस्त मकान को देखने के बाद अधिकारियों को प्रभावितों को मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू करने के लिए कहा।

Related articles

Leave a Reply

Share