उत्तराखंड: हर्रावाला में 106 करोड़ का कैंसर अस्पताल तैयार, अब किसके हाथ में होगी जिम्मेदारी?

देहरादून – देहरादून के हर्रावाला में 106 करोड़ रुपये की लागत से बना 300 बेड का सुपर स्पेशियलिटी कैंसर अस्पताल अब पूरी तरह बनकर तैयार है, लेकिन संचालन की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी, इस पर फैसला अभी होना बाकी है। सरकार इसे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड पर संचालित करने की तैयारी कर रही है और प्रस्तावित साझेदार के रूप में राजीव गांधी कैंसर संस्थान, नई दिल्ली से बातचीत अंतिम दौर में है। प्रदेश सरकार पहले ही तय कर चुकी है कि यह हाईटेक अस्पताल PPP मॉडल पर ही चलेगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालन को लेकर राजीव गांधी कैंसर संस्थान के साथ वार्ता पूरी हो चुकी है। अब इस पर अंतिम मुहर राज्य कैबिनेट की बैठक में लगेगी।
गौरतलब है कि वर्ष 2020 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त वित्त पोषण से इस अस्पताल का शिलान्यास किया गया था। इसका निर्माण कार्य अब पूरा हो चुका है और इससे उत्तराखंड में कैंसर के इलाज को लेकर बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है।
राज्य के मरीजों को अब रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी, परामर्श, एडवांस सर्जरी जैसी सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल सकेंगी। अभी कैंसर का इलाज कराने के लिए उत्तराखंड के हजारों मरीजों को दिल्ली या चंडीगढ़ जैसे शहरों का रुख करना पड़ता है, जिससे उन्हें समय, पैसा और मानसिक तनाव तीनों झेलने पड़ते हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा है कि कैंसर अस्पताल को पीपीपी मोड पर चलाने के लिए राजीव गांधी कैंसर संस्थान से बात चल रही है।