दरोगा पर फायरिंग करने वाले हरियाणा के आरोपी ने खुद को मारी गोली, मौत

देहरादून – हरिद्वार में हरियाणा पुलिस के दरोगा को गोली मारकर फरार हुआ आरोपी रविवार को देहरादून में घेराबंदी के दौरान पकड़ा नहीं जा सका। पुलिस दबिश में घिरने पर उसने खुद को गोली मार ली और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हरिद्वार से पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार आरोपी देहरादून के लक्ष्मण चौक स्थित अपने परिचित अधिवक्ता के घर में ठहरा हुआ था। पुलिस को जैसे ही उसकी लोकेशन मिली, मौके पर घेराबंदी की गई। पुलिस को देख आरोपी ने पहले फायरिंग की और फिर खुद पर पिस्तौल तानकर गोली चला दी।
शनिवार को हरियाणा के जींद जिले से बदमाश को पकड़ने आई पुलिस टीम के दरोगा सुरेंद्र को आरोपी ने हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे के पास गोली मार दी थी। गोली उनके पेट और कोहनी में लगी थी। गंभीर हालत में उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है।
हरियाणा पुलिस टीम अपने जिले के एसपी को धमकी देने के मामले में फरार चल रहे एक बदमाश की तलाश में हरिद्वार आई थी। रोडवेज बस अड्डे और रेलवे स्टेशन इलाके में तलाशी के दौरान दरोगा सुरेंद्र की आरोपी से मुठभेड़ हुई। हाथापाई के बीच बदमाश ने पिस्तौल निकालकर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया।
इसे भी पढ़ें – डाकपत्थर बैराज से यमुना में कूदा युवक, SDRF की तलाश जारी
अब देहरादून में घेराबंदी के बीच बदमाश की खुदकुशी से मामले का अंत हो गया। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।