धर्म संसद हेट स्पीच मामले में वसीम रिजवी उर्फ नारायण त्यागी कोर्ट से बरी

हरिद्वार में दिसंबर 2021 में हुई धर्म संसद में हेट स्पीच मामले में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को कोर्ट ने दोषमुक्त करार दिया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने शनिवार को सुनवाई के दौरान आरोपों को संदिग्ध मानते हुए उन्हें बरी कर दिया।
गौरतलब है कि 17 से 19 दिसंबर 2021 को आयोजित धर्म संसद में वसीम रिजवी सहित अन्य वक्ताओं पर कुरआन और मुसलमानों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप था। इस मामले में नदीम अली की शिकायत पर यति नरसिंहानंद गिरी समेत अन्य के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने 2 जनवरी 2022 को वसीम रिजवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जिन्हें बाद में जमानत मिल गई थी।
सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने 10 गवाह पेश किए, लेकिन न्यायालय ने सबूतों को पर्याप्त न मानते हुए वसीम रिजवी को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया।