हरिद्वार में HDFC बैंक कर्मचारी पर ग्राहकों के खातों से ₹1.25 करोड़ निकालने का आरोप

हरिद्वार के शिवालिक नगर स्थित HDFC बैंक शाखा में बड़े वित्तीय घोटाले का मामला सामने आया है, जहां ग्राहकों के खातों से लगभग ₹1.25 करोड़ की अनधिकृत निकासी का आरोप लगा है। कई ग्राहकों द्वारा आपत्तिजनक ट्रांज़ैक्शनों की शिकायत करने के बाद मामला उजागर हुआ। बैंक की आंतरिक जांच में शाखा के एक कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शाखा प्रबंधक नवल जोशी के अनुसार, ग्राहकों ने अपने खातों से बड़ी रकम निकलने पर आपत्ति जताई, जिसके बाद रिकॉर्ड की जांच की गई। बैंक विवरण में जिन खातों से अनधिकृत निकासी पाई गई, उनमें शामिल हैं—
कुंदन सिंह नेगी के खाते से ₹16 लाख, बिपिन कुमार से ₹46,94,635, अंकुल शर्मा से ₹61,350, पूनम शर्मा से ₹7,12,475, महेश कुमार टोलिया से ₹10 लाख, पूनम गुप्ता से ₹17 लाख और अनुज भटनागर से ₹7 लाख।
जांच में कर्मचारी अरुण कुमार, निवासी भोगपुर लक्सर, की भूमिका शुरू से संदिग्ध पाई जा रही है। हालांकि कुछ ग्राहकों का कहना है कि इतनी बड़ी रकम की निकासी एक व्यक्ति द्वारा संभव नहीं, जिससे बैंक के अंदर और लोगों की मिलीभगत की आशंका भी सामने आ रही है।
इसे भी पढ़ें – देहरादून–गौचर हेलीकॉप्टर सेवा फिर शुरू, अब 45 मिनट में सफर
थाना प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच वरिष्ठ उप-निरीक्षक नितिन चौहान को सौंपी गई है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है, क्योंकि मामला बैंकिंग सुरक्षा और ग्राहक विश्वास से जुड़ा गंभीर मामला है।




