अतिवृष्टि से कर्णप्रयाग और टिहरी में तबाही, कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

अतिवृष्टि से कर्णप्रयाग और टिहरी में तबाही, कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

उत्तराखंड में देर रात से जारी मूसलाधार बारिश ने कर्णप्रयाग और टिहरी में भारी तबाही मचाई है। भारी बारिश के चलते कई वाहन मलबे की चपेट में आ गए और कई मवेशी जिंदा दफन हो गए। मौसम विभाग ने राज्य के कई पर्वतीय जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की संभावना है। अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को सलाह दी है कि वे इस दौरान पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने से बचें।

टिहरी में भूस्खलन से भारी नुकसान टिहरी के भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र में बीती रात भूस्खलन के कारण कई गांवों में भारी नुकसान हुआ। घुत्तू और आसपास के गांवों में जगह-जगह भूस्खलन और भू-धंसाव के कारण सड़कें बह गई हैं और कई पुलिया आपदा की भेंट चढ़ गई हैं। घुत्तू देवलिंग में एक गोशाला पर मलबा आने से दो गाय और छह बछड़े मलबे में दब गए, जबकि दो अन्य गाय घायल हो गई हैं। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है।

कर्णप्रयाग में बारिश से बड़े पैमाने पर नुकसान कर्णप्रयाग में भारी बारिश के कारण कई मकान और वाहन मलबे की चपेट में आ गए। बधाणी गांव में चार घरों के अंदर पानी घुस गया, जिससे लोग दहशत में हैं। सुभाषनगर और अपर बाजार में कई वाहन मलबे के नीचे दब गए हैं, जबकि देवतोली में एक घर का आंगन टूट गया और अन्य घरों में दरारें आई हैं।

इसे भी पढ़ें – गैरसैंण में आज से विधानसभा का मानसून सत्र, हंगामे के आसार

नैनीताल हाईवे कई घंटे रहा बंद नैनीताल हाईवे भी भारी मलबे के कारण कई घंटों तक बंद रहा। यहां करीब 500 मीटर सड़क मलबे से ढक गई, जिससे यातायात बाधित हो गया। सुभाष नगर गधेरा के उफान पर आने के कारण अपर बाजार बाइपास भी बंद हो गया, जिससे कुमाऊं की ओर जाने वाले वाहन फंसे रहे।

admin

Leave a Reply

Share