जौलीग्रांट से बदरीनाथ-केदारनाथ के लिए 5 मई से हेलीकॉप्टर सेवा, बुकिंग जारी

चारधाम यात्रा 2024 की तैयारियों के बीच जौलीग्रांट हेलीपैड से बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा पांच मई से शुरू होगी। रुद्राक्ष एविएशन की ओर से संचालित इस सेवा के लिए बुकिंग एक फरवरी से शुरू हो गई थी और अब तक 40 श्रद्धालु अपनी टिकट बुक करा चुके हैं।
रुद्राक्ष एविएशन पिछले दो वर्षों से एमआई-17 हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए उड़ान संचालित कर रहा है। बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई को खुलने के चलते कंपनी ने पांच मई से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। वर्तमान में बीस जून तक की बुकिंग ली जा रही है, जिसके बाद मानसून के कारण सेवा अस्थायी रूप से बंद हो जाएगी। बरसात के बाद फिर से उड़ानें शुरू की जाएंगी।
कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, अब तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा संबंधी जानकारी ले चुके हैं और इस बार पिछले वर्षों की तुलना में अधिक यात्रियों के आने की संभावना है।